पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को करप्शन के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. सिंगला पर आरोप लगा था कि उन्होंने अधिकारियों से कमीशन मांगी थी. सीएम मान ने उनके खिलाफ केस करने का भी आदेश दिया है, जिसके बाद विजय सिंगला को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
भगवंत मान के इस फैसले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं और उनके पास इसका सबूत है. मंत्री मनसा विधानसभा से विधायक हैं. मान ने मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मान ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा.
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है. केजरीवास जी ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे कोई अपना हो या बेगाना स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही तुरंत बर्खास्त किया...साथ ही FIR के आदेश दिए
भगवंत मान ने वीडियो में कहा कि हमें स्वास्थ्य मंत्री के करप्शन के बारे में जब पता चला तो उन्हें सबूत दिखाकर पूछा उन्होंने अपना जूर्म कबूला जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है. इस खबर के बारे में ना तो मीडिया को पता था और ना ही विपक्ष को फिर भी हम खुद एक ईमानदार सरकार हैं, इसलिए खुद कार्यवाही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी, जो लोग गरीबों का हक मार रहे हैं उनको नहीं छोड़ेंगे.
आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ठेके के लिए अधिकारियों से 1% कमीशन की मांग करते थे. पंजाब सीएमओ की तरफ से कहा गया है कि सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)