ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM Bhupesh Baghel ने बीच रास्ते काफिला रुकवाकर बच्चों से की मुलाकात

स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काफिले को रुकवाया . घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की सहजता अनेक मौक़ों पर देखने को मिलती है. एक बार भी उनका सहज, सरल स्वभाव देखने को मिला. दरअसल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत (Bhent-mulakat event) सीएम बघेल (CM Baghel) राजनांदगाँव जिला के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बेलगाँव में पहुँचे. जब सीएम हैलीपैड से कार द्वारा अगले गंतव्य तक पहुँचने के लिए रवाना हुए तो हैलीपैड से थोड़ा आगे ही स्कूली बच्चों को देखकर सीएम भूपेश बघेल बड़ी सहजता से काफिले को रुकवाया और उनसे मुलाक़ात की. इस दौरान सीएम ने बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर भी बातचीत की. सीएम की सहजता से मुलाक़ात होने पर स्कूली बच्चे भी उत्साह से भर उठे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा बेलगांव के रास्ते में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)  ने रुक कर ग्रामीणों के अभिवादन को स्वीकार किया. वहीं लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बेहद उत्साह हुए और रास्ते भर भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगे. दरअसल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (Bhent-mulakat event) के तहत सीएम बघेल विधानसभा डोंगरगढ़ पहुंचे थे.

0

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)  ने राजनांदगांव में घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है. घुमका को पूर्ण तहसील का दर्ज मिलेगा. इसके साथ ही सीएम ने यहां कई विकासकार्यों की घोषणा की है.

भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल द्वारा डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम घुमका में की गई घोषणाएँ-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. सीएम बघेल ने घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की

  2. घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की.

  3. सीएम ने घुमका को 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने की घोषणा की.

  4. बघेरा में सरकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा.

  5. रुसे बांध से नहर लाइनिंग की घोषणा.

  6. घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा.

  7. तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा.

  8. जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग के कार्य की घोषणा.

  9. हडुवा, खारा और मुरमुंदा में हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×