ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM नीतीश कुमार का ऐलान- 10 लाख क्या 20 लाख लोगों को देंगे रोजगार

Nitish Kumar ने कहा कि नई सरकार का गठन होते ही इस पर काम शुरू हो गया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजादी की 76वींं गांधी मैदान से CM नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. पटना के गांधी मैदान में उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 10 लाख क्या 20 लाख नौकरी देंगे, अब तो हमारे साथ नई पीढ़ी के तेजस्वी जुड़ गए हैं और विकास करेंगे.

0

सीएम ने कहा कि नई सरकार का गठन होते ही इस पर काम शुरू हो गया है. हमलोग बिहार को और विकसित करेंगें हमारे साथ अब नई पीढ़ी के लोग जुड़े है. डिप्टी सीएम तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम सबलोग मिलकर तेजी से बिहार बढ़ाएंगे, विकसित बिहार बनाएंगे.

बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते ही बीजेपी से अलग होकर सात दलों के महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है, नई सरकार को लेकर रोजगार के मुद्दे बीजेपी निशाने पर ले रही थी, वहीं तेजस्वी जब विपक्ष में थे, तब वो बार-बार रोजगार को लेकर ही एनडीए सरकार पर निशाना साधते थे, लेकिन अब जब वो खुद सरकार में हैं तो उनके लिए ये बड़ी चुनौती है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार रोजगार मुहैया कराए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें