ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM ठाकरे का BJP-RSS पर हमला- ‘आपसे हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं’

उद्धव ठाकरे ने कहा- सिर्फ भारत माता की जय बोल देने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐ मेरे महाराष्ट्र के लोगों, जरा पोछो आंख का पानी, जो झूठ बोलते हैं उनकी, अब खत्म करो बेइमानी... महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के बजट सत्र में कुछ इसी तरह बीजेपी पर हमला बोला. सदन में शुरू राज्यपाल अभिभाषण की चर्चा में सीएम ठाकरे ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया. साथ ही हिंदुत्व को लेकर भी सवाल पूछे. ठाकरे ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ भारत माता की जय बोल देने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता है. सीएम के इस हमले का नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेडियम का नाम बदलने के बाद हम मैच नहीं हारेंगे

सीएम उद्धव ठाकरे ने सावरकर के मुद्दे पर कहा कि, सावरकर को लेकर बीजेपी बहुत प्रेम दिखा रही है. लेकिन हमने खुद दो बार केंद्र सरकार के पास सावरकर को भारत रत्न देने को लेकर पत्र भेजा है, मुझे बताइए क्यूं नहीं दिया भारत रत्न? इसे कौन देता है? उन्होंने कहा,

“सभी महापुरुषों को बीजेपी अपना रही है सरदार वल्लभ भाई पटेल हों या सावरकर. अब तो मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. हमें आपसे हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है. मैं भरोसा देता हूं कि औरंगाबाद का नाम हम समभाजी नगर करेंगे.”
सीएम उद्धव ठाकरे

बिहार में जेडीयू से गठबंधन को लेकर भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, संघ मुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश कुमार को आपको सिर पर बिठाना पड़ रहा है, ये क्या आपका हिंदुत्व है?

0

उद्धव ठाकरे ने एलगार परिषद के कार्यक्रम में आपत्तिजनक भाषण देने वाले एएमयू के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी को लेकर कहा कि ये उत्तर प्रदेश की गंदगी है. कहा गया था कि उसे पकड़ने पाताल तक जाएंगे, मैं प्रतीक्षा में हूं कब जाने वाले हैं.

'आजादी के वक्त आरएसएस नहीं था'

हिंदुत्व को लेकर ठाकरे ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. ठाकरे ने कहा कि,

“शिवसेना भारत की आजादी के वक्त नहीं थी, लेकिन आपका पैरेंट संगठन (RSS) भी आजादी के वक्त नहीं था, ऐसे केवल भारत माता की जय बोलने से कोई देश भक्त नहीं होता. बीजेपी हमे हिंदुत्व ना सिखाए, जब बाबरी गिराई तब बाला साहेब ने जिम्मेदारी ली थी. बाकी सब लोग छिप गए थे. फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया और अब राम मंदिर खड़ा करने के लिए लोगों से पैसे मांग रहे हैं. लेकिन नाम इन्हें इनका चाहिए. “
सीएम उद्धव ठाकरे

ठाकरे यहीं नहीं रुके, उन्होंने किसानों का जिक्र छेड़ते हुए फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, संत नामदेव महाराष्ट्र के बड़े संत हैं. उन्होंने पंजाब में बड़ा काम किया है वहां के किसानो के लिए भी काम किया है, लेकिन आज पंजाब का किसान रास्ते पर है उस पर भी विचार करना होगा. किसानो को देश की राजधानी में आने से रोका जा रहा है. उनके रास्तों में कील लगाई जा रहे हैं. किसानो के लिए बड़ी तैयारी, लेकिन चीन को देखकर तो भाग गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस ने दिया जवाब

अब उद्धव ठाकरे के इस हमले का जवाब नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने दिया. उन्होंने आरएसएस का बचाव करते हुए कहा, "सीएम उद्धव ठाकरे को इतिहास बिल्कुल नही पता. आरएसएस के कई लोग स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने आजादी की लड़ाई भी लड़ी है. सीएम सिर्फ चाइना और सिंघु बॉर्डर पर बोले, लेकिन महाराष्ट्र के एक भी मुद्दे पर नही बोले.

राम मंदिर को लेकर फडणवीस ने कहा कि, जो लोग सिर्फ वसूली करना जानते हैं उन्हें लोगों के प्रति कमिटमेंट रखकर काम करना क्या पता. साथ ही बीजेपी नेता ने चीन को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि, ये कहना कि चीन को देखकर भाग जाते हैं ये हमारे सैनिकों का अपमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×