ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ashok Gehlot ने मुलाकात के बाद बांधे तारीफ के पुल-बिना थके चल रहे हैं राहुल

Rahul Gandhi के साथ हुई अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद गहलोत के समर्थक सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) में 25 सितंबर को मुख्यमंत्री पद को लेकर बुलाई गई विधायकों की बैठक के बाद शुरू हुए सियासी संकट के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कर्नाटक के बेल्लारी में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच सियासी चर्चा भी हुई. बता दें कि इस वक्त कांग्रेस महासचिव वेणु गोपाल भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के साथ हुई अशोक गहलोत की इस मुलाकात के बाद गहलोत के समर्थक सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रहे हैं. क्योंकि अब तक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री पद छोड़ने के मसले पर राहुल का नजरिया गहलोत को लेकर कुछ सख्त माना जा रहा था.

25 सितंबर को गहलोत समर्थक विधायकों के अलग से बैठक करने के बाद राहुल की तरफ से सख्त संदेश की जानकारी भी सामने आ रही थी.

इस मामले में गहलोत समर्थक संसदीय मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धमेन्द्र राठौड़ को अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस भी जारी किए गए थे. यह प्रकरण भी अभी कांग्रेस आलाकमान के पास लंबित है. यह भी माना जा रहा था कि राहुल ही वो शख्स हैं जो राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को अहम जिम्मा सौंपना चाहते हैं.

0

'जनता बीजेपी की चालें समझ चुकी है'

अशोक गहलोत ने शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस की जनसभा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता बीजेपी की चालों को समझ गई है. इन लोगों ने यूपीए सरकार को बदनाम करके सत्ता हासिल की थी. अब न लोकपाल आया है और न ही आज तक काला धन ला पाए हैं.

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी देश में इतिहास बनाने जा रहे हैं, वे जनता के लिए निकल पड़े हैं और कारवां चल पड़ा है.
राहुल गांधी का संदेश है कि आपस में भाईचारा हो, सभी वर्गों में, सभी धर्मों के अंदर, प्यार-मोहब्बत की राजनीति हो, सद्भावना का माहौल बने, हिंसा का कोई स्थान नहीं हो, ये माहौल बनाने की आज आवश्यकता है. देश के अंदर, आजादी के बाद इस प्रकार की यात्रा पहली बार देश को देखने को मिल रही है.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि ये यात्रा चुनौतियों का सामना करने के लिए है. जिस जज्बे और हौसले के साथ राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं वह देश के साथ कमिटमेंट के बिना पूरी नहीं हो सकती है. साधु संत भी यात्रा करते हैं, जो रास्ते में विश्राम लेते हैं लेकिन राहुल गांधी बिना थके रोज 25 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. वो लंबी संघर्ष वाली यात्रा कर रहे हैं, अब तक ऐसी यात्रा कभी नहीं हुई है.

(इनपुट- पंकज सोनी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें