ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में सांसद ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने की जांच की मांग

दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का होटल के कमरे में मृत मिले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि वो केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन एस. डेलकर की 'आत्महत्या' में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भूमिका की जांच की मांग करती है. राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, "मैं जल्द ही गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात कर सांसद मोहनबाई डेलकर की मौत में बीजेपी की भूमिका की जांच करने की मांग करूंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने सुसाइड नोट भी किया बरामद

58 वर्षीय डेलकर सोमवार दोपहर को दक्षिण मुंबई में स्थित एक होटल के अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके पर से एक कथित सुसाइड नोट को भी बरामद किया है.

मामले पर मरीन ड्राइव पुलिस ने दुर्घटना से हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. जबकि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए बॉडी को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और मामले की प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी गई है.

देशमुख ने इस घटना को 'बहुत ही चौंकाने वाला' करार देते हुए डेलकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्य के गृह मंत्री ने कल रात ट्वीट कर कहा, "दादर और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से 7 बार के सांसद डेलकर के निधन की खबर बेहद चौंकाने वाला है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×