ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में सीटों का बंटवारा तय, DMK ने कांग्रेस को दीं 9 सीटें

सीटों का ऐलान डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने डीएमके पार्टी के हेड ऑफिस में बुधवार शाम को किया

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2019 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और डीएमके के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में कांग्रेस के खाते मे 9 सीटें आई हैं. इसके साथ ही पुडुचेरी में भी कांग्रेस को एक सीट दी गई है. कांग्रेस को दी गई सीटों का ऐलान डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पार्टी के हेड ऑफिस में बुधवार शाम को किया. सीट बंटवारे के ऐलान के वक्त स्टालिन के साथ कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये अभी तय नहीं हुआ है. तमिलनाडु में होने वाले इस गठबंधन में शामिल बाकी की पार्टियों को कितनी सीटें मिलेंगी ये भी अभी तय नहीं हुआ है.

2014 लोकसभा चुनाव में दोनों में से कोई नहीं खोल पाया था खाता

2014 के लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर देश में मोदी के नाम की लहर चली थी, वहीं तमिलनाडु में अम्मा यानी जे. जयललिता की लहर थी. पिछले लोकसभा चुनाव में अम्मा की पार्टी अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु के 39 सीटों में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बाकि के 2 सीटों में से एक बीजेपी और एक पीएमके के खाते में गई थी.

2014 के आम चुनावों में तमिलनाडु में कांग्रेस का सफाया हो गया था. कांग्रेस को तमिलनाडु में 4.3 फीसदी वोट मिले थे. वहीं डीएमके को 23.6 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन डीएमके एक भी सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रही.

तमिलनाडु में हो चुका है बीजेपी-अन्नाद्रमुक का गठबंधन

तमिलनाडु में बीजेपी और अन्नाद्रमुक के गठबंधन का ऐलान हो गया है. बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने के मुताबिक बीजेपी, अन्नाद्रमुक को 21 असेंबली सीटों के उपचुनावों में समर्थन करेगी. इसके साथ ही उन्होने कहा केंद्र में ओपीसी और ईपीएस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. जबकि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और अन्नाद्रमुक चुनाव लड़ेंगी.

मंगलवार दोपहर को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के पलानीस्वामी से उनके घर में मुलाकात करने पहुंचे. दोनों के बीच बातचीत  के बाद गठबंधन का ऐलान किया गया. बाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी चेन्नई पहुंच कर शाम को अन्नाद्रमुक नेताओं से मुलाकात की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें