ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर के बारे में जो भी बताया जा रहा है, वो भ्रम और धोखा है: आजाद

जब मैं अपने राज्य कश्मीर गया तो, वहां की स्थिति डरावनी थी: गुलाम नबी आजाद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद राज्य के बारे में सरकार की तरफ से जो भी बताया जा रहा है वो धोखा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का माहौल बेहद डरावना है और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र का रवैया जम्मू-कश्मीर के लिए तानाशाही हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलने वाले लोगों के चेहरे कैमरे में कैद होते थे: गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य होने की बात कही जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लोग मांग-मांगकर खाना खाने के लिए मजबूर हैं.

बारामूला में भी हमें किसी जगह जाने की इजाजत नहीं मिली. लोगों ने बताया कि उनके पास 12खाना तक नहीं है. वो लोग मांग-मांगकर खाना खाने के लिए मजबूर थे। मैं उनके नाम सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखूंगा, क्योंकि यहाँ सार्वजनिक करना उन लोगों के लिए ठीक नहीं होगा.
गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

'मुझसे मिलने वालों को डराया जाता था'

आजाद का दावा है कि उनके कश्मीर दौरे के वक्त जो भी शख्स उनसे मिलने आता था, उसे डराया जाता था. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ये कोशिश थी कि लोग मिल न पाएं.

मिलने वाले लोगों के चेहरे कैमरे में कैद होते थे. उनको डराया जाता था कि अगर मिलने गए तो बाद में उठा लिया जाएगा और ये बात कई लोगों ने मुझ तक पहुंचाई. जब मैं अनंतनाग गया, वहाँ भी यही स्थितियां थी. वहां पर भी ठीक ऐसे ही प्रतिबंध लगाए गए थे.
गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

प्रशासन ने प्रयास किया कि लोग मुझसे मिल न पाएं. न मुझे कहीं जाने दिया गया, यहां तक कि घर भी दो दिन बाद जाने दिया गया. गेस्ट हाउस के दरवाजे पर एक बड़ा कैमरा लगा हुआ था. इससे बड़ा उत्पीड़न नहीं हो सकता.

कश्मीर में चार दिन रहकर वहां से आने के ठीक बाद उन्होंने कहा था, ‘‘मैं घाटी में ठहरने के दौरान जिन स्थानों पर जाना चाहता था, उसके 10 प्रतिशत स्थानों पर भी प्रशासन ने मुझे जाने नहीं दिया.’’आजाद का दौरा तब मुमकिन हुआ, जब 16 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने उन्हें राज्य जाने की अनुमति दी थी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता को चार जिलों - श्रीनगर, जम्मू, बारामुला, अनंतनाग में लोगों से मिलने की अनुमति दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें