ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

शिवसेना-BJP गठबंधन पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- ‘महा भय’ लाया साथ

महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठबंधन पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है, ‘पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु, एक के बाद एक बीजेपी गठबंधन बनाने में लगी है. सबसे बड़ा महासवाल ये है कि यह महामिलावट है या महा भय?’

अहमद पटेल के इस बयान को पीएम मोदी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के महागठबंधन तैयार करने की कोशिशों को ‘महामिलावट’ करार दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने महागठबंधन को बताया था ‘महामिलावट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए लोकसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था. इस दौरान मोदी ने महागठबंधन की कोशिशों पर भी तंज कसा था और इसे 'महामिलावट' करार दिया था.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी और आज देश को पता चल चुका है कि मिलावटी सरकार क्या होती थी और पूर्ण बहुमत की सरकार के क्या मायने हैं? मोदी ने कहा था, ‘मिलावटी सरकार देश के लिए खतरनाक है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए देश महा-मिलावट से दूर रहेगा.’

0

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन

लंबे समय तक चली तमाम अटकलों के बाद आखिरकार सत्ताधारी एनडीए के घटक दलों शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन का ऐलान कर दिया है.

महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का ऐलान
(फोटोः IANS)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, विधानसभा चुनावों में गठबंधन के अन्य साझेदारों की सीटें आवंटित करने के बाद दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×