गुजरात चुनाव के बीच पीएम मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों को कांग्रेस ने खारिज किया है. पीएम मोदी ने चुनावी सभा में दावा किया था कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान हस्तक्षेप कर रहा है और इसके लिए पाकिस्तान के लोगों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की थी.
पीएम मोदी के इन आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम ने देश के महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर रहकर देश की सेवा करने वालों पर जो आरोप लगाए हैं, वो निंदनीय हैं.
कांग्रेस ने कथित ‘सीक्रेट मीटिंग’ को लेकर किया खुलासा
आनंद शर्मा ने कहा कि पूर्व उप राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री ने दशकों तक देश की सेवा की है. इसके बावजूद पीएम मोदी की ओर से सांकेतिक भाषा में इन नेताओं पर आरोप लगाया जाना बेहद निंदनीय है.6
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री किसी शादी में शामिल होने भारत आए थे. उनके स्वागत में एक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के कई पूर्व उच्चायुक्त और पूर्व सेनाध्यक्ष शामिल थे. बड़े-बड़े पत्रकार शामिल थे. हाल में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रहे शरद सभरवाल और राघवन भी शामिल थे. मणिशंकर अय्यर कराची में काउंसिल जनरल रह चुके हैं, वह भी शामिल थे. भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष दीपक कपूर भी शामिल थे. पूर्व उप राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री किसी भी बातचीत में शामिल नहीं थे.आनंद शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
पीएम बताएं- भोज में शामिल होने के लिए इजाजत लेने का नियम कब बना?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कथित ‘सीक्रेट मीटिंग’ के बारे में सफाई देते हुए सवाल किया कि पीएम मोदी को बताना चाहिए कि देश में ये नियम कब बना कि किसी भोज में जाने के लिए सरकार से इजाजत ली जाए?
आनंद शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कूटनीति और उसकी गंभीरता को नहीं समझा. उन्होंने इसे केवल फोटो अपॉर्च्यूनिटी समझा.
पीएम बताएं- NSA डोभाल और पाक NSA जांजुआ के बीच क्या बात हुई थी?
आनंद शर्मा ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी से एक और सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि पीएम को देश को बताना चाहिए कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जनरल जांजुआ के बीच क्या बातचीत हुई थी. शर्मा ने कहा कि यह मुलाकात साल 2015 में बैंकॉक में हुई थी.
शर्मा ने कहा कि इसी मुलाकात से आश्वस्त होकर पीएम मोदी पाकिस्तान गए थे. कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि मोदी पाक पीएम के लिए भारत से तोहफे लेकर गए थे, जबकि प्रचार ये किया गया कि वह अचानक लाहौर की धरती पर उतरे थे.
मोदी जी तोहफे लेकर पाकिस्तान गए. जो तोहफे मोदी ने शरीफ को दिए थे, वो जाहिर है कि उन्होंने वो तोहफे काबुल के बाजार से तो नहीं खरीदे होंगे. वह सोच समझकर पाकिस्तान गए थे.
‘मोदी ने पाकिस्तान में कराया देश का अपमान’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तानी पीएम को तोहफे देने गए. लेकिन वहां उन्होंने देश का अपमान कराया. उन्होंने कहा कि मोदी हिंदुस्तान के जहाज में बैठकर, हिंदुस्तान के पीएम की हैसियत से पाकिस्तानी सरजमीं पर उतरे, लेकिन उन्हें न तो वहां सलामी मिली और ना ही सम्मान.
शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के पाकिस्तान से लौटने के बाद बदले में भारत को क्या मिला, ये सबको मालूम है.
पीएम मोदी के लौटने के चार दिन बाद ही पठानकोट हमला मिला. इसके बाद जम्मू छावनी पर हमला हुआ. उधमपुर और उरी में हमला हुआ. लगातार हमले हुए...बदले में पाकिस्तान से यही सौगात मिली.
‘अपने शब्द वापस लें पीएम, गलत बयान के लिए मांगें माफी’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावी रैली में जो शब्द कहे, वो उन्हें वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर रह चुके सम्मानित नेताओं के बारे में गलत बयानबाजी करने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए.
पीएम मोदी अपनी बौखलाहट में और बीजेपी की निश्चित हार को देखते हुए लोगों को भावुक और भ्रमित करना चाहते हैं. पीएम मोदी को अपने शब्द वापस लेने चाहिए और अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए. चुनाव के लिए सत्ताधारी दल गलत हथकंडे अपनाए, इसे देश स्वीकार नहीं करेगा. गुजरात की जनता समझदार है, वो पीएम मोदी और अमित शाह के हथकंडों को समझते हुए गलत प्रचार का इन्हें जवाब देगी.आनंद शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी हड़बड़ाहट में है, इसीलिए पीएम विकास और इकोनॉमी के बजाय इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सहानुभूति हासिल करने के लिए लोगों को भड़का रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)