कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राहुल गांधी ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि उनमें फिलहाल कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. साथ ही राहुल ने तमाम उन लोगों से अपील की जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं और कहा कि सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का ध्यान रखें.
राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने कहा कि, मैं राहुल गांधी जी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
चुनावी रैलियों से बनाई थी दूरी
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में होने वाली उनकी तमाम रैलियों को रद्द कर दिया था. उन्होंने बताया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. राहुल ने तब ट्वीट कर कहा था कि,
“कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है.”
मनमोहन सिंह भी एम्स में भर्ती
इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अब एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थित बताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)