ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

UP में CAA प्रदर्शनकारियों पर जुल्म के खिलाफ NHRC पहुंची कांग्रेस

कांग्रेस ने यूपी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद वो मीडिया के सामने आए और कहा कि यूपी में एक भी पुलिसकर्मी का नाम बतौर आरोपी किसी भी एफआईआर में दर्ज नहीं है. जबकि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बेगुनाह होने के बाद भी आरोपी बना दिया गया. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अब तक किसी भी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघवी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस मित्र के तौर पर तैनात लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की. उनके हाथों में लाठियां थीं. लेकिन उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा,

“ऐसे भी लोग हैं जिन पर मरने के बाद भी एफआईआर हुई हैं. प्रियंका जी ने पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों से मुलाकात की. जिसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस का एक डेलीगेशन मानवाधिकार आयोग पहुंचा और यूपी में जो हो रहा है उसके सबूत दिए. इसमें लगभग 9 बिंदुओं पर कमीशन को अवगत कराया गया है.”
अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस नेता
0

आयोग को सौंपे सबूत

पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक भी एफआईआर अब तक नहीं हुई है. जिस तरह लोगों की आंख, छाती में गोलियां लगीं, उसकी भी तस्वीरें और वीडियो दिए गए हैं. हमने वीडियो में दिखाया कि पुलिस मित्र के तौर पर बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं को भर्ती कराया गया. धारा 144 के बावजूद ये पुलिस मित्र डंडे लेकर खुलेआम घूम रहे थे. इसके अलावा कमीशन को सैकड़ों नोटिस दिखाए गए, जिनमें योगी सरकार ने धमकाया है कि अगर बाहर निकले तो जेल में डाल देंगे. सिंघवी ने कहा कि आयोग जल्द इस पर कोई ठोस एक्शन ले. हमें यकीन है कि आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.

इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल भी सिंघवी के साथ मौजूद थे. लेकिन मीडिया को सिर्फ सिंघवी ने ही संबोधित किया. प्रियंका और राहुल बिना कुछ बोले ही वहां से निकल गए.

लेकिन कुछ देर बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि-

“कांग्रेस नेताओं के एक डेलीगेशन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मुलाकात कर उन्हें राज्य सरकार ने नागरिकों पर जो अत्याचार किया उसके सबूत सौंपे. जो अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ने जा रहे हैं. मानवाधिकार आयोग को भारत के सिद्धांत और लोगों के संवैधानिक अधिकारों के लिए इस पर दृढ़ता से कार्रवाई करनी चाहिए.”
राहुल गांधी

बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस और प्रियंका गांधी ने मानवाधिकार आयोग में योगी सरकार के खिलाफ शिकायत दी थी. इसके अलावा यूपी के राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें मांग की गई थी कि नागरिकता कानून के खिलाफ हुई हिंसा की जांच हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×