मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों का कर्जा माफ, युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खासतौर पर जोर दिया गया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा हम मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे और मध्यप्रदेश की जनता जिसको सालों से धोखा दिया जा रहा है, उनकी भलाई हमारा उद्देश्य है.
घोषणा पत्र जारी करते हुए कमलनाथ बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से प्रदेश में जनता बेहाल है, बेरोजगारी बढ़ गई है, माफिया राज है. हमारी सरकार आएगी तो प्रदेश का विकास होगा.
इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-
कांग्रेस की विचार धारा मध्यप्रदेश की जनता की विकास और प्रगति के साथ जुड़ी हुई है.15 सालों से अंधकार में डूबे लोगों की जिंदगी में उजाला लाएंगे. पहली बार आपके पास घोषणा पत्र नहीं वचन पत्र रखा जा रहा है. इस वचन पत्र में हर व्यक्ति की कुछ ना कुछ है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें-
किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, किसानों के बिजली का बिल आधा करेंगे.
माफिया राज खत्म करेंगे.
डीजल और पेट्रोल पर छूट दिया जाएगा
मेड इन मध्यप्रदेश पर जोर दिया जाएगा
निवेश प्रोत्साहन दिया जाएगा
आवास अधिकार का कानून बनेगा
बेघर लोगों को ढाई लाख रुपये का अनुदान देंगे, 450 वर्गफुट का भूखंड देंगे
टॉप करने वाले नौजवानों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)