ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की EC से शिकायत- हरियाणा में वोटरों को धमकाया जा रहा है 

कपिल सिब्बल की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राज्य के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर अपना मांगपत्र सौंपा.

कांग्रेस का आरोप है कि कैथल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट से पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि कैथल विधानसभा क्षेत्र में खिसकती सियासी जमीन को थामने के लिए सरकार स्थानीय अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देने की अपील की है. सिब्बल ने कहा-

महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव निर्णायक चरण में पहुंच गया है. हम दोनों राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग आए थे.

उन्होंने कहा, ‘हमने चुनाव आयोग को कहा है कि हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र में अराजक तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशें कर रहे हैं.’

0

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कैथल में हालात बेहद गंभीर हैं. एक गैंग के कुछ सदस्य खुलेआम घूम रहे हैं. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं और भयपूर्ण वातावरण बना रहे हैं.

हमें डर है कि कुछ पोलिंग बूथ, जिनकी संख्या हमने चुनाव आयोग को दी है, उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया जाएगा. आयोग ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो अतिरिक्त CPMF (केंद्रीय अर्धसैनिक बल) की तैनाती की जाएगी. हमने गोहाना, गढ़ी, सांपला और आदमपुर जैसे इलाकों का जिक्र किया  है.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को आश्वासन दिया है कि वह हालातों पर नजर रख रहा है. अधिकारी प्रशासन के साथ-साथ पर्यवेक्षकों के संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में हों.

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×