कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन दौरे पर थे. गुरुवार को उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन जमकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं नफरत फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने अपने दूसरे दिन के भाषण में यूपी के गठबंधन और राफेल डील जैसे मुद्दों पर भी बात की.
राहुल गांधी के स्वागत में अमेठी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टरों में उन्हें भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया था. अमेठी के गौरीगंज में लगाये गये पोस्टरों में लिखा था, 'अमेठी का एमपी, 2019 का पीएम'. वहीं तिलोई क्षेत्र में लगाए गए पोस्टरों में लिखा गया था, ‘मिशन-2019- विधानसभा क्षेत्र तिलोई में भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी का स्वागत है.'
राहुल का पीएम मोदी से सवाल, सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की इतनी जल्दी क्या थी?
राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जब सीबीआई राफेल डील की जांच करना चाहती थी, तब सीबीआई के डायरेक्टर को रात 1ः30 बजे हटा दिया गया. जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये गलत है, तो उन्हें वापस बहाल कर दिया गया. लेकिन 2 घंटे के अंदर ही उन्हें सीबीआई पद से हटने का नोटिस मिल गया.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हम वादे पूर करते हैं, नरेंद्र मोदी की तरह झूठ नहीं बोलतेः राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया. हम नरेंद्र मोदी की तरह झूठ नहीं बोलते. हमने आपसे फूड पार्क देने का वादा किया था, जिसे मोदीजी ने अटका दिया. वो फूड पार्क अमेठी में बनेगा, 101% बनेगा.’
अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहाः हम 2019 में BJP को हराएंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता
- मोदी सरकार ने अच्छे दिन आने का वादा किया था, "अच्छे दिन कहां" हैं
- सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की जल्दी क्या थी?
- इस देश में नफरत से कुछ नहीं हो सकता. नरेन्द्र मोदी नफरत का केन्द्र हैं. हम 2019 में इन्हें हटाएंगे. इसे कोई नहीं रोक सकता
- उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है. हम यहां पर BJP को हराने आये हैं. मैं BJP मुक्त भारत बनाने की बात कभी नहीं कहूंगा. हम नफरत नहीं सम्मान से बात करते हैं
प्रियंका के आने से यूपी में आएगी नये तरीके की सोच : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के बाद बुधवार को कहा कि प्रियंका के आने से उत्तर प्रदेश में एक नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में 'सकारात्मक' बदलाव आएगा.
राहुल ने कहा, ''मैंने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिशन दिया है कि वे राज्य में कांग्रेस की सच्ची विचारधारा ... गरीबों और कमजोर लोगों की विचारधारा ... सबको आगे लेकर बढ़ने की विचारधारा को आगे बढ़ाएं.''
उन्होंने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य काम करेंगे. जो उत्तर प्रदेश को चाहिए, जो उत्तर प्रदेश के युवा को चाहिए, वह कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है.''