ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकसाथ चुनाव पर कांग्रेस ने पूछा- BJP गुजरात विधानसभा भंग करेगी?

कांग्रेस ने मंगलवार को पूछा कि क्या बीजेपी गुजरात विधानसभा को पहले ही भंग करने पर राजी होगी?

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरे देश में एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया है. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या बीजेपी गुजरात विधानसभा को पहले ही भंग करने पर राजी होगी, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने एकसाथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया है.

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने पूछा है कि क्या इस मकसद के लिए बीजेपी शासित गुजरात में विधानसभा भंग की जाएगी, जहां पर पिछले दिसंबर में चुनाव हुआ था?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्हें (बीजेपी) ऐलान करना चाहिए कि क्या वो एक देश-एक चुनाव (योजना) के तहत गुजरात विधानसभा को भी भंग करना चाहते हैं. अगर आप इस योजना पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको देशभर में यह कराना होगा.
राजीव सातव, गुजरात प्रभारी, कांग्रेस

गुजरात प्रभारी ने कहा, ‘‘क्या बीजेपी गुजरात विधानसभा को भंग करने का प्‍लान बना रही है? पार्टी को अपना रुख साफ करना चाहिए.''

सातव के बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूछा कि क्या पार्टी इस विचार पर चर्चा के लिए गंभीर है?

रूपाणी ने कहा, ‘‘कांग्रेस देशहित के बारे में बात नहीं करना चाहती. वह वोटबैंक और जाति की राजनीति कर रही है. पीएम मोदी एकसाथ चुनाव कराने का विचार लेकर आए हैं, क्योंकि ये देशहित में है.''

ये भी पढ़ें- अमित शाह की मांग- वन नेशन वन पोल, CEC ने कहा- अभी मुमकिन नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×