ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल-तेजस्वी की ‘लंच पे चर्चा’, 2019 चुनाव की तैयारी तेज?

क्‍या हैं इन दोनों की मुलाकात के राजनीतिक मायने?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात चुनाव में सभी बड़ी पार्टियां व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आगे की तैयारी में जुट गए हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उनके साथ लंच किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया. तेजस्वी ने ट्वीट किया, “लंच के लिए शुक्रिया राहुल, आपने बिजी शेड्यूल में भी मेरे लिए वक्त निकाला. इसके लिए शुक्रिया”

मुलाकात के राजनीतिक मायने

राहुल और तेजस्वी के बीच हुई इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार इसे 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देख रहे हैं.

खबर है कि राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले हैं. गुजरात चुनाव में जिस आक्रामक तरीके से राहुल प्रचार कर रहे हैं, उससे विपक्षी पार्टियों के बीच उन पर भरोसा तेजी से बढ़ा है. अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल भी सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल और तेजस्वी के बीच 2019 चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई होगी.

ये भी पढ़ें- लालू का नया फॉर्मूला- महागठबंधन के तीनों दल मिलकर चुनें नया नेता


बिहार में महागठबंधन में साथ थे राहुल-तेजस्वी

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ये कोई पहली मुलाकात नहीं है. इससे पहले भी दोनों कई बार मंच साझा कर चुके हैं. बिहार में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों ने जेडीयू के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया था और साथ चुनाव लड़ा था.

भारी बहुमत के साथ आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन ने सरकार भी बनाई थी, जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने थे. हालांकि 20 महीने बाद ही ये गठबंधन खत्म हो गया और आरजेडी, कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन क्‍यों टूटा, इस पर दी जा रही ये 3 थ्‍योरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×