नोटबंदी के बाद मानों राहुल गांधी राजनितिक रूप से चार्ज हो गए हैं. हर दिन नोटबंदी को लेकर सरकार को घेर रहें हैं. बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के बारे में हमारे पास कुछ व्यक्तिगत जानकारी है, इसलिए सरकार हमें सदन में बोलने से रोक रही है और इस बात को सदन में रखने नहीं दे रही है.’
पॉप कॉन्सर्ट में पीएम बोलते हैं, लेकिन संसद में नहीं
राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री पॉप कॉन्सर्ट में बोलते हैं, अलग-अलग जगह भाषण देते हैं, लेकिन संसद में नहीं बोलते. वह डरे हुए हैं कि मेरे पास उनकी कुछ पर्सनल जानकारी है, जिससे उनका गुब्बारा फट जाएगा.
हमें संसद में क्यों नहीं बोलने दिया जा रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के मामले पर पूरा विपक्ष बहस को तैयार है, हम सबको जनता ने चुनकर भेजा है. फिर हमें संसद में क्यों नहीं बोलने दिया जा रहा है. भारत की राजनीति में हमेशा विपक्ष संसद में सरकार को बोलने से रोकती थी, लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि सरकार विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है. पीएम बहाना बनाना बंद करें और संसद में आएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)