ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए, PM मोर के साथ व्यस्त: राहुल गांधी

COVID-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राहुल का मोदी सरकार पर निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में नोवेल कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल ने 14 सितंबर को ट्वीट कर कहा है, ''कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और एक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे. अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही राहुल ने लिखा है, ''मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानी अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.''

राहुल ने यहां, पिछले दिनों मोर के साथ आए पीएम नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को लेकर तंज कसा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 48 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 986598 एक्टिव केस हैं. अब तक 3780107 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भारत में अब तक 79722 लोगों की जान जा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×