ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना:‘अगर ये ‘संभली हुई स्थिति’ तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?’

कोरोना वायरस के संक्रमितों को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हर रोज तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमितों को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अमेरिका, ब्राजील की तुलना भारत के कोरोना वायरस की स्थिति से करते हुए एक ग्राफिक्स राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुनाई दे रहा है. एक मोशन ग्राफिक्स शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है-

अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 24 लाख के करीब मामले, हर दो दिन में 1 लाख नए केस

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एक संबोधन में कहा था कि देश में जिस तरह सही समय पर सही फैसले लिए गए थे, उसी का नतीजा है कि भारत दूसरे देशों के मुकाबले काफी संभली हुई स्थिति में है. हालांकि, आंकड़े इस दावे से थोड़ी अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं, भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कंफर्म कोरोना वायरस केस वाला देश है. देश में कोरोना वायरस डिजीज के कुल मामले 24 लाख के करीब पहुंच चुके हैं और 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी की बात करें, तो भारत में कोरोना से 70 फीसदी से ज्यादा रोगी ठीक हुए हैं.

  • कुल मामले- 23,96,637
  • एक्टिव केस- 6,53,622
  • डिस्चार्ज- 16,95,982
  • मौत- 47,033

एक दिन में करीब 67 हजार नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 66,999 नए मामले कन्फर्म हुए हैं और 942 मौतें हुई हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में रोजाना 15,000 मामले आ रहे थे, जो अगस्त के पहले हफ्ते में बढ़कर रोजाना 50 हजार से ज्यादा हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें