रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कारगिल दौरे पर जाएंगे. ऑपरेशन विजय की 20वीं वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राजनाथ सिंह के दौरे से पहले कारगिल में सभी तैयारियां कर दी गई हैं. कारगिल दिवस से पहले देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं. सेना और पूरा देश इस दिन को धूमधाम से मनाता है.
पुलों का करेंगे उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारिगल युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि देने के बाद कठुआ जिले में एक किलोमीटर लंबा और सांबा जिले में बसंतर में सीमा सड़क संगठन के बनाए गए पुलों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह जम्मू जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बतौर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार जम्मू पहुंचेंगे. इससे पहले उन्होंने लद्दाख का दौरा किया था. राजनाथ सिंह ने यहां सियाचिन ग्लेशियर जाकर सेना की टुकड़ियों से भी मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि इसी बीच इंडियन आर्मी चीफ बिपिन रावत भी एलओसी का दौरा करेंगे. रावत यहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे, साथ ही सेना के जवानों से भी मुलाकात करेंगे. आतंकवाद को लेकर चल रहे अभियानों को लेकर भी आर्मी चीफ सेना के अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
विजय मशाल को किया था रवाना
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में विजय मशाल प्रज्जवलित कर इसे जम्मू-कश्मीर में करगिल युद्ध स्मारक के लिए रवाना किया था. राजनाथ सिंह ने इंडिया गेट पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचकर अनंत ज्योति से विजय मशाल को प्रज्जवलित कर उसे रवाना किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. बता दें कि विजय मशाल राजपथ से होते हुए पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण तक जाती है और फिर वहां से उसे 11 शहरों और कस्बों से होते हुए 26 जुलाई को द्रास ले जाया जाता है. जिसके बाद 27 जुलाई को देशभर में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)