ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली थप्पड़ कांड:केजरीवाल के घर पुलिस की जांच,AAP विधायक गए जेल

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका को दिल्ली की कोर्ट खारिज कर दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • केजरीवाल ने की एलजी बैजल से मुलाकात
  • AAP विधायकों की जमानत अर्जी खारिज
  • दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट का है आरोप
  • केजरीवाल के घर पुलिस ने की जांच पड़ताल
  • सीसीटीवी में खराबी की बात सामने आई
  • 19 फरवरी का है मामला

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका को दिल्ली की कोर्ट खारिज कर दिया है. दोनों विधायक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए हैं. बता दें कि अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने का आरोप है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की है. इस दौरान वो अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज किया जब्त

इससे पहले दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के घर सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंची. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापे में पुलिस इस कथित मारपीट के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

AAP ने इस कार्रवाई को 'पुलिस राज' बताते हुए कहा कि उन्हें इस तलाशी से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी. केजरीवाल ने कहा कि वa खुश हैं कि जांच हो रही है लेकिन जांच एंजेसियों को जस्टिस लोया की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी के चीफ अमित शाह से सवाल करने का भी साहस दिखाना चाहिए.

खबरों के मुताबिक, पुलिस बगैर किसी सूचना के केजरीवाल के घर पहुंची है और इस मामले में उनसे भी पूछताछ हो सकती है. उत्तरी जिला के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल सीएम हाउस पहुंचा.
0

सीसीटीवी में गड़बड़ी की बात सामने आई?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि पुलिस को जांच में सीसीटीवी में गड़बड़ी नजर आई. 7 सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे तो कई कैमरे 40 मिनट पीछे चल रहे थे. पुलिस ने इन कैमरों का डेटा सीज किया है.

क्या है पूरा मामला ?

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कुछ साथियों ने सोमवार रात अरविंद केजरीवाल के घर पर आईएएस अंशु प्रकाश से बदसलूकी की. आईएएस अंशु प्रकाश का आरोप है कि यह सब सीएम केजरीवाल के सामने ही हुआ. पूरे मामले को लेकर बीजेपी लगातार AAP के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है और कांग्रेस कहा कहना है कि केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×