ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले- किसानों को कोई सरकार नहीं रोक सकती, खट्टर की अपील

किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत दे दी गई है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरा देश पिछले करीब दो दिनों से किसानों का प्रदर्शन देख रहा है. किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. इसके लिए पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसानों ने दिल्ली मार्च किया, लेकिन उन्हें 26 नवंबर को राज्यों की सीमाओं पर ही रोक दिया गया. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच झड़प की कई तस्वीरें दिखीं. किसानों को दिल्ली में अब आंदोलन की इजाजत मिल चुकी है. किसान प्रदर्शन को लेकर नेताओं के रिएक्शन भी दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले- ये तो बस शुरुआत है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान प्रदर्शन के दूसरे दिन 28 नवंबर को ट्विटर पर कहा कि किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

“PM को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है. सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती. मोदी सरकार को किसानों की मांगें माननी ही होंगी और काले कानून वापस लेने होंगे. ये तो बस शुरुआत है!”
0

खट्टर-अमरिंदर ने भी किए ट्वीट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि किसान सीधा केंद्र के पास अपनी बात रखें. उन्होंने लिखा,

"केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आन्दोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा."

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के समर्थन में लगातार ट्वीट करते आए हैं और मांग कर रहे थे कि किसानों को दिल्ली में घुसने की इजाजत दी जानी चाहिए. इजाजत मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को विरोध करने का अपना लोकतांत्रिक अधिकार दिया गया है. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत किसान नेताओं से बातचीत करनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×