कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दिग्विजय का आरोप है कि बीजेपी ने कांग्रेस के एक विधायक को इस काम के लिए 100 करोड़ रुपये का 'ऑफर' दिया है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा:
‘‘मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने संबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह से संपर्क किया और उन्हें एक ढाबे पर ले गये. वहां बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग ने कुशवाह से मुलाकात की और कांग्रेस की सरकार गिराने के लिये 100 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया. साथ ही दोनों ने बीजेपी की बनने वाली नई प्रदेश सरकार में मंत्री पद देने का लालच भी कुशवाह को दिया.’’
कांग्रेस के कई विधायकों को इस प्रकार का लालच देने का दावा करते हुए दिग्विजय ने कहा, “बीजेपी नेताओं ने कुशवाह से तैयार खड़े चार्टर हवाई जहाज में साथ चलने के लिए कहा, लेकिन कुशवाह ने इससे इनकार कर दिया.”
दिग्विजय सिंह कहा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान विचलित हैं, क्योंकि वह अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं.''
दिग्विजय के आरोपों के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा कहा, ‘‘वह काफी समय से इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं. छपास रोग के कारण किसी पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिये. मैं किसी ढाबे पर नहीं गया. उनके पास सबूत है, तो उन्हें इस मामले में कानूनी कार्रवाई करना चाहिये.''
वहीं बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह के बयानों को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही. भार्गव ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी राशि आपने सुनी नहीं होगी. दिग्विजय के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिये. वह गप्पबाजी करते हैं. आप जानते हैं केन्द्र में बीजेपी की अटल जी की सरकार एक वोट से गिर गई थी. इसलिये बीजेपी इस तरह के हथकंडों में विश्वास नहीं करती है.''
बीजेपी के नेता विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता को चुनौती दी कि दिग्विजय अपने आरोप साबित करें. सारंग ने कहा, ‘‘यह शिगूफेबाजी है. अब वे साबित करें कि हम किसी ढाबे में गये थे. कांग्रेस की सरकार है, कार्रवाई करे. वीडियो दिखाए. अगर यह साबित होता है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)