ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरासत में दिग्विजय, कांग्रेस के बागी विधायकों से नहीं मिल सके

दिग्विजय सिंह को कर्नाटक पुलिस ने एहितायतन हिरासत में ले लिया है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के 21 कांग्रेस विधायकों से मिलने बेंगलुरु के रमाडा होटल पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. इसके बाद वह होटल के बाहर धरने पर बैठ गए. दिग्विजय बुधवार को सुबह-सुबह ही बेंगलुरु पहुंच गए, वहां कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार उनके साथ हो लिए. दोनों रमाडा होटल पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. मध्य प्रदेश के 21 कांग्रेस विधायक रमाडा होटल में ठहरे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुमत परीक्षण के लिए याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इस बीच, कमलनाथ सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए राज्यपाल लालजी टंडन की ओर से तय 16 तारीख की डेडलाइन को टाल दिया. मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है जिस पर आज साढ़े दस बजे सुनवाई शुरू होगी.

0

शिवराज और नौ विधायकों ने दायर की थी याचिका

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नौ बीजेपी विधायकों ने याचिका दायर कर कहा है कि कांग्रेस सरकार अपने 22 विधायकों के इस्तीफे के चलते बहुमत खो चुकी है लेकिन बहुमत परीक्षण से बचने की कोशिश कर रही है.

16 मार्च को राज्यपाल ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने को कहा था लेकिन विधानसभा के सत्र को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान और नौ बीजेपी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी कि सरकार बहुमत खो चुकी है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को यह मामला जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और हेमंत गुप्ता की बेंच में सुनवाई के लिए लगा. सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “दूसरे पक्ष से कोई यहां मौजूद नहीं है. ऐसे में हमें उन्हें नोटिस जारी करना होगा.''

इस पर बीजेपी नेताओं के लिए पेश वरिष्ठ वकील और पूर्व एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा, “ऐसा जानबूझकर किया गया है. वह चाहते हैं कि कोर्ट नोटिस जारी करे और उन्हें एक दिन और मिल जाए'' इस पर जजों का कहना था, “दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई आदेश नहीं दिया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें