ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल,कुछ दिन पहले ही छोड़ा था TMC 

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को राज्यसभा में ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने टीएमसी का साथ छोड़ा था. दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया.

जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे, अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा- ‘बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है. बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती. राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है. खेलते-खेलते वो(ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को राज्यसभा में ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. त्रिवेदी का ये फैसला काफी चौंकाने वाला था. इस्तीफे के बाद क्विंट से बात करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा था. "TMC अब ममता बनर्जी नहीं चला रही हैं, बल्कि अभिषेक बनर्जी और पोल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर और डेरेक ओब्रायन जैसे लोग चला रहे हैं."

त्रिवेदी ने क्विंट से कहा था, “मैंने ममता के साथ पार्टी शुरू की थी. इन ‘मच्छरों’ को मुझे शांत कराने के लिए भेजने की बजाय ममता को मुझे कॉल करना चाहिए था.”

0

त्रिवेदी का नाम TMC के उन नेताओं की लंबी लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पार्टी की कमान अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर के हाथ में जाने से 'असंतुष्ट' हैं. कुछ नेताओं को TMC ने शांत करा लिया है, लेकिन कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा से इस्तीफे के बाद दिनेश त्रिवेदी:‘TMC अभिषेक, PK चला रहे’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×