ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव तारीख लीक की जांच के लिए कमेटी बनी,7 दिन में रिपोर्ट

कर्नाटक में चुनाव की तारीख लीक का मामला गर्माया, आयोग करेगा जांच 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव की तारीख लीक मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का फैसला किया है. सात दिन में इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. दरअसल बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने चुनाव आयोग के ऐलान से पहले ही ट्वीट कर कर्नाटक में चुनाव की तारीखें बता दी थी. इसके बाद राजनीतिक हलको में हंगामा मच गया. हालांकि मालवीय ने ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित मालवीय ने ट्वीट डिलीट करने के बाद जवाब दिया था कि एक चैनल के ब्रेकिंग न्यूज को देखने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था. इस मामले में राजनीतिक दलों की ओर से विरोध जताने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने कहा कि ये सूचना कैसे लीक हुई इसकी जांच की जाएगी. बाद में चुनाव आयोग की ओर से जांच कमेटी के गठन का ऐलान किया गया.

आयोग की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक चुनाव से जुड़ी तारीखों का ऐलान पहले ही कैसे हो गया, इसकी जांच की जाएगी और फिर कार्रवाई होगी. कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस मामले पर चुनाव आयोग और बीजेपी से सवाल पूछा है कि आखिर तारीखों की घोषणा से पहले यह सूचना अमित मालवीय के पास कैसे पहुंची.

हालांकि इस बीच बीजेपी ने मालवीय का बचाव करने की कोशिश की. सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुआई में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुलाकात के बाद नकवी ने कहा कि अमित मालवीय ने एक टीवी चैनल पर ब्रेकिंग खबर पर आधारित था. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को कमजोर करने का हमारा कोई इरादा नहीं है मालवीय को यह ट्वीट नहीं करना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या संवैधानिक संस्थाओं का डाटा भी बीजेपी चुरा रही है? उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव आयोग शअमित शाह को नोटिस देगा और भाजपा के IT सेल पर FIR दर्ज करवाएगा?

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से पहले कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसकी सीधा मतलब है कि बीजेपी चुनाव तारीखों के मामले में चुनाव आयोग को हुक्म दे रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.

ये भ पढ़ें - कर्नाटक चुनावः किन जातियों के पास है सत्ता की चाबी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×