ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस में लालू के छोटे दामाद से पूछताछ होगी

मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के मामले में ईडी लालू यादव के छोटे दामाद से भी पूछताछ करेगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजेडी चीफ लालू यादव के दामाद राहुल यादव को अपनी सास और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का कर्ज देने के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. ईडी की इस पूछताछ का संबंध लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में चल रही जांच से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडी राबड़ी देवी को दिए गए धन के स्रोत के बारे में जानना चाहता है. ईडी को संदेह है कि इस राशि का इस्तेमाल पटना में तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया. एजेंसी ने इस जमीन को लालू प्रसाद और उनके परिजनों के खिलाफ मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के एक अन्य मामले में पिछले साल 8 दिसंबर को जब्त कर लिया था.

ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने राबड़ी देवी को कर्ज दिए जाने के संबंध में राहुल यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. राहुल यादव लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव के पति हैं.

राबड़ी देवी को दिए गए कर्ज से संबंधित है मामला

अधिकारी ने पूछताछ के लिए कोई ताारीख नहीं बताई लेकिन कहा कि पूछताछ इस सप्ताह हो सकती है. अधिकारी ने कहा, ‘हम उस पैसे के स्रोत के बारे में जानना चाहते हैं, जो राबड़ी देवी को कर्ज के रूप में दिया गया था.’

एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, इस मामले का संबंध मिशैल पेकर्स और प्रिंटर्स द्वारा किए गए मनी लॉन्‍ड्र‍िंग से जुड़ा है. मिशैल पैकर्स और प्रिंटर्स कथित रूप से मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से जुड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में भारती और शैलेश से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. इसके साथ ही राजधानी के बाहरी इलाके में उनकी संपत्ति को भी अटैच किया जा चुका है. आरजेडी ने कहा है कि सरकार जान बूझ कर लालू यादव के परिजनों को परेशान करने की कोशिश कर रही है.

पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी अपने खिलाफ खड़ी ताकत को किसी भी तरह कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी का कहना है कि वे सामाजिक न्याय की ताकतों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.

इनपुट : आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×