ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Exit Poll: राजस्थान में बदल रही है सरकार,कांग्रेस को बहुमत के आसार

राजस्थान में पिछले 25 सालों से यही ट्रेंड रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll के मुताबिक- कांग्रेस को119-141 और बीजेपी को 55-72 सीटें मिल सकती हैं
  • TIMES NOW-CNX Exit polls | राजस्थान में BJP को 85 और कांग्रेस (+) को 105 सीटें मिल सकती हैं
  • ABP-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी (+) को 83, कांग्रेस (+) को - 101 और अन्य को 15 सीटें मिल सकती हैं
  • News X Neta के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी (+) को 80, कांग्रेस (+) को 112 और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं
  • REPUBLIC-C VOTER के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी (+) को 52-68, कांग्रेस (+) को 129-145 और अन्य को 5-11 सीटें मिल सकती हैं

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. चुनाव के नतीजे तो 11 दिसंबर को आएंगे. लेकिन चुनावों हार-जीत का अनुमान लगाने के लिए एग्जिट पोल्स आ चुके हैं. पांच अलग-अलग सर्वे बताते हैं कि राजस्थान में सरकार बदल रही है. सर्वे की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार हैं.

एग्जिट पोल्स ही काफी हद तक ये साफ कर देते हैं कि किस राज्य में चुनाव नतीजे किस दल के पक्ष में आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

9:17 PM , 07 Dec

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Polls

Times Now-CNX

  • बीजेपी (+) - 85
  • कांग्रेस (+) - 105
  • अन्य - 7

India Today-Axis

  • बीजेपी (+) - 55-72
  • कांग्रेस (+) - 119-141
  • अन्य - 4-13

ABP-CSDS

  • बीजेपी (+) - 83
  • कांग्रेस (+) - 101
  • अन्य - 15

Republic - Jan Ki Baat

  • बीजेपी (+) - 83-103
  • कांग्रेस (+) - 81-101
  • अन्य - 15

News X Neta

  • बीजेपी (+) - 80
  • कांग्रेस (+) - 112
  • अन्य - 9

REPUBLIC-CVOTER

  • बीजेपी (+) - 52-68
  • कांग्रेस (+) - 129-145
  • अन्य - 5-11
ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:35 PM , 07 Dec

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | राजस्थान में किस पार्टी को कितने वोट

  • कांग्रेसः 42 फीसदी वोट
  • बीजेपीः 37 फीसदी वोट
  • अन्यः 21 फीसदी वोट
0
6:33 PM , 07 Dec

TIMES NOW-CNX Exit polls | राजस्थान में BJP को 85 और कांग्रेस (+) को 105

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 85, कांग्रेस (+) को 105, बीएसपी-जेसीसीजे को 02 और अन्य को 07 सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 85
  • कांग्रेस (+): 105
  • बीएसपी- जेसीसीजेः 02
  • अन्यः 07
6:32 PM , 07 Dec

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीट

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

  • कांग्रेसः 119-141
  • बीजेपीः 55-72
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Dec 2018, 3:47 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें