ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कृषि कानूनों को रोकने के लिए विकल्प तलाशें राज्य- सोनिया गांधी

कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों में हो रहे हैं प्रदर्शन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कृषि कानूनों को लेकर देशभर के कई राज्यों में किसान और विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब से लेकर कर्नाटक तक प्रदर्शन लगातार जारी हैं. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इन कानूनों का शुरुआत से ही विरोध किया जा रहा है. इसीलिए देशभर में हो रहे प्रदर्शनों में कांग्रेस की भी अहम भूमिका है. इसी बीच अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा है कि इस कानून को बेअसर करने के लिए वो अपने राज्यों में कानून पारित करने पर विचार करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी एक बयान में सोनिया गांधी का जिक्र किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि,

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों से कहा है कि अपने-अपने राज्यों में संविधान के आर्टिकल 254(2) के तहत एक कानून पारित करने पर विचार करें, जो राज्यों को ये अधिकार देता है कि वो केंद्र के बनाए किसी कानून को लागू करने के लिए बाध्य नहीं हो सकते हैं.

बता दें कि पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में कांग्रेस शासित सरकारें हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में भी कांग्रेस गठबंधन में है. इसीलिए अब सोनिया गांधी ने इन सभी राज्यों से अपील की है कि वो केंद्र के इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं होने दें और इसके लिए विकल्प तलाशें.

0

देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन

किसानों को लेकर बनाए गए इन कानूनों के विरोध में सोमवार को कई जगह प्रदर्शन हुए. कर्नाटक से लेकर दिल्ली और यूपी तक गिरफ्तारियों का सिलसिला भी जारी रहा. सबसे ज्यादा प्रदर्शन पंजाब में देखने को मिल रहा है. यहां किसान चक्का जाम कर रहे हैं और रेल रोको आंदोलन चला रहे हैं. साथ ही अब सीएम अमरिंदर सिंह भी धरना दे रहे हैं. सोनिया गांधी की तरह पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इन कानूनों को रोकने के लिए विकल्प तलाशने की बात कही. उन्होंने कहा कि, "किसानों और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए डिजाइन किए गए इन कानूनों को रद्द कराने लिए पंजाब सरकार कानूनी मदद लेने के अलावा भी अन्य विकल्प तलाश रही है.”

पंजाब के अलावा दिल्ली के वीवीआईपी इलाके इंडिया गेट पर भी पंजाब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी.

घटना की सूचना मिलती ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई. साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पुलिस की नाक के नीचे राष्ट्रपति भवन और संसद के ठीक सामने ट्रैक्टर को ट्रक से उतारकर आग लगाने की ये घटना हुई.

इन राज्यों के अलावा यूपी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया. वहीं कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों में भी ऐसे ही प्रदर्शन देखने को मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×