ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के आरोपों के बाद जेल में फिर हुई लालू के वार्ड की जांच

लालू के वार्ड की चार दिन में दो बार तलाशी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड में रांची की बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों ने बुधवार को स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के वार्ड की तलाशी ली.

लालू यादव न्यायिक हिरासत के तहत इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि रिम्स स्थित लालू के वार्ड की जांच की गई, लेकिन जांच में कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं की गई है. लालू के वार्ड की यह चार दिनों में दूसरी तलाशी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने की थी शिकायत

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि लालू अपने राजनीतिक सहयोगियों के संपर्क में हैं. उन्होंने लालू प्रसाद पर जेल में रहते हुए भी फोन के जरिये बाहर के लोगों से संपर्क करने का आरोप लगाया था. नीतीश ने लालू पर जेल के नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया था.

नीतीश ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ''यह तो लोगों को पता ही है कि लालू जी जेल में रहने पर भी जेल से बात करते रहते हैं. नियम है कि जेल में रहते हुए आप, फोन पर, बात नहीं कर सकते. लेकिन तथ्य सबको मालूम नहीं है.’’

0

तेज प्रताप ने कहा, पिता से बात तक करने को तरस जाते हैं

लालू के बडे़ पुत्र तेजप्रताप यादव ने नीतीश के इस आरोप का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा कि न तो उनकी अपने पिता से कभी फोन पर बात हुई और न ही जेल में फोन का इस्तेमाल होता है. उन्होंने कहा कि वो खुद ही कई बार अपने पिता से बात करने के लिए तरस जाते हैं.

जेल के नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रिम्स अस्पताल में जहां मेरे पिता जी रहते हैं वहां चेकिंग भी होती है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता जेल के नियमों का पालन करते हैं. जेल नियमावली के अनुसार हर शनिवार को ज्यादा से ज्यादा तीन व्यक्ति जेल अधिकारियों की अनुमति से लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिसंबर 2017 से जेल में बंद है लालू यादव

लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत अब तक चारा घोटाले के चार अलग-अलग मामलों में दोषी ठहरा चुकी है, और उन्हें चौदह साल तक के सश्रम कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. इन मामलों में उनकी जमानत अर्जियां भी झारखंड हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी हैं. 71 साल के लालू यादव पिछले साल अगस्त से ही खराब स्वास्थ्य के चलते रिम्स में भर्ती हैं. चारा घोटाला में दोषी पाए जाने के बाद RJD लालू के बिना लोकसभा चुनाव में उतर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें