ADVERTISEMENTREMOVE AD

गजेंद्र सिंह शेखावत ने PM पर लिखी किताब की तुलना गीता से की, कांग्रेस ने घेरा

कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह के इस बयान को गीता का अपमान बताया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी किताब की तुलना भगवत गीता से करके विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस ने इसे एक मौके की तरह लपक लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने इसे गीता का अपमान बताया.

डोटासरा ने शेखावत के बयान को लेकर मंगलवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि "

सत्ता के लालच में शर्म बेचने वालों, सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता का अपमान करके धर्म के मार्ग को कलुषित मत करो. चापलूसी की पराकाष्ठा को भी पार कर दिया इन्होंने तो, हे कृष्ण... इन्हें सद्बुद्धि दो’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोगैश्वर्यप्रसक्तानां तयापह्वतचेतसाम्।

व्यवसायात्मिका बुद्धि: समाधौ न विधीयते।।

सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने गीता का श्लोक लिखते हुए इस खबर को ट्वीट किया कि जो लोग इन्द्रियभोग और भौतिक ऐश्वर्य के प्रति अत्यधिक आसक्त होने से ऐसी वस्तुओं से मोहग्रस्त हो जाते हैं, उनके मन में भगवान के प्रति भक्ति का दृढ़ निश्चय नहीं होता.

मुख्‍यमंत्री गहलोत के विशेषाधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा ने भी इसे गीता का अपमान बताया.उन्होंने ट्वीट किया कि पवित्र, सनातन ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता की तुलना इस रूप में करना प्रभु श्रीकृष्ण का शाश्वत संदेश देती गीता का अपमान है.
0

शेखावत ने मोदी से जुड़ी किताब की तुलना गीता से की थी 

शेखावत ने सोमवार को झुन्झुनू में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में पीएम मोदी से जुड़ी एक पुस्तक की तुलना गीता से कर दी थी. उन्होंने कहा था,

‘‘मैं आज विश्वास के साथ ये बात कह सकता हूं कि आने वाले समय में इस राष्ट्र के निर्माण में और इस लक्ष्‍य को लेकर आने वाली पीढ़ी के लोगों के लिए यह पुस्तक भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में दिए गए उपदेश की भांति पवित्र एवं महत्वपूर्ण पुस्तक होगी’’

उन्‍होंने कहा कि अगर मैं ऐसा कहता हूं तो निश्चित रूप से मेरे पास इसे सिद्ध करने के अनेक कारण हैं और आधार भी. उल्लेखनीय है कि ’मोदी@ 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ का लोकार्पण इस साल मई में किया गया. यह प्रख्यात बुद्धिजीवियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए अध्यायों का संकलन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×