ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

गुजरात के गांधीनगर में कोरोना के कारण स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित

मुख्यमंत्री के राज्य चुनाव आयोग को लिखे खत के बाद स्थिगत हुए चुनाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल के पत्र मिलने के ठीक एक दिन बाद राज्य के चुनाव आयुक्त संजय प्रसाद ने गांधीनगर के स्थानीय निकाय के चुनावों को रोकने का फैसला किया है. गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) के चुनाव 18 अप्रैल को होने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है, "विभिन्न दलों, संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग और कोरोना प्रकोप की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एसईसी ने चुनाव कराने को अनुचित माना है. चुनाव की लंबी प्रक्रिया से राजनीतिक दलों और सरकार के बहुत सारे लोग वायरस के संपर्क में आएंगे और इतने लोगों के स्वास्थ्य को संकट में डालना ठीक नहीं लगता है."

चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, "गुजरात और गांधीनगर नगर निगम में वर्तमान स्थिति असामान्य और असाधारण है. एसईसी का मानना है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, न्यायपूर्ण और निडर तरीके से होने चाहिए. लेकिन ऐसे माहौल में मतदाता स्वतंत्र और भयमुक्त तरीके से मतदान नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा इससे मतदान में भी कमी आएगी. चुनाव आयोग के मुंबई प्रोविडेंस कॉपोर्रेशन एक्ट, 1994 के नियम 48 के तहत मिली शक्तियों से हम निर्धारित चुनावों को स्थगित कर रहे हैं. ये चुनाव स्थित में सुधार होने पर कराए जाएंगे."

बता दें कि चुनाव स्थगित कराने के लिए कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) और गुजरात गर्वी पार्टी ने एसईसी को पत्र लिखे थे.

पढ़ें ये भी: क्लब हाउस विवाद पर TMC ने संभाला मोर्चा- BJP ने जारी की आधी चैट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×