वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने मंगलवार को दिल्ली में जहर खाकर सुसाइड कर लिया. उनके आत्महत्या के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “सुसाइड के पीछे ओआरओपी को वजह बताया जा रहा है, जबकि यह पता नहीं कि उसकी मानसिक स्थिति क्या थी?”
वीके सिंह ने OROP की मांग लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि "ओआरओपी को राजनीति से दूर रखना चाहिए, यह अच्छा रहेगा. राहुल गांधी को इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. सुसाइड के पीछे ओआरओपी को वजह बताया जा रहा है, जबकि यह पता नहीं कि उसकी मानसिक स्थिति क्या थी. इसकी जांच होनी चाहिए."
पूर्व सैनिक के सुसाइड करने के बाद उसके परिजन से मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)