ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरिराज सिंह बोले, भारत में सिविल वॉर चाहते हैं राहुल गांधी-ओवैसी 

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक और विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने इस बार कांग्रेस, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो अंग्रेज और मुगल शासक नहीं कर पाए थे उसे ये तीनों पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, कांग्रेस और ओवैसी देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने बयानों के लिए चर्चित बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस बार सिविल वॉर और मुगल शासन को याद कर लिया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा-

“जो मुगल और ब्रिटिश नहीं कर पाए थे, राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े-टुकड़े गैंग और ओवैसी वो करना चाहते हैं. वो भारत को तोड़ना चाहते हैं. वो भारत में सिविल वॉर चाहते हैं.”
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह से ठीक पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी टुकड़े-टुकड़े गैंग और कांग्रेस का जिक्र किया. शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हुए विरोध का ठीकरा सीधा कांग्रेस पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है.

राजनीति से संन्यास की तैयारी

गिरिराज सिंह भले ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हों, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर से संन्यास लेने के संकेत दिए. उन्होंने कहा था कि वो जो करने आए थे वो लगभग पूरा हो चुका है. इसीलिए अब उनकी अंतिम पारी चल रही है. गिरिराज सिंह ने कहा था-

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है. मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद और सपनों के साथ आया था. सपना था, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×