ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाए, तब राजनीति छोड़ दूं: गिरिराज

पीएम मोदी की दूसरी पारी गिरिराज सिंह की आखिरी राजनीतिक पारी होगी?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के 'फायर ब्रांड' नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है. इस बार उन्होंने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के बाद राजनीति से अलविदा लेने की बात कही है.

गिरिराज सिंह ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर स्थापना का काम तो पूरा हो गया है. अब मेरे जैसे लोगों का राजनीति से अलविदा लेने का वक्त आ गया है. खास करके जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के बाद राजनीति से खुद को अलग कर लूंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी की दूसरी पारी राजनीतिक जीवन की आखिरी पारी

इससे पहले कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद 24 सितंबर को गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने से जुड़ा बयान दिया था. मंत्री गिरिराज ने कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है. मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद और सपनों के साथ आया था. सपना था, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो.”

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सिंह ने कहा-

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और 35A हटाना मेरा मकसद था. नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही आर्टिकल-370 और 35A को हटाकर इस मकसद को पूरा कर दिया है.

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच सालों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×