Gujarat Assembly Election 2022 Live News in Hindi: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आज पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे है. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बार चुनाव में 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इससे पहले गुजरात चुनावों में दो पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जाता था लेकिन इस बार तीसरी पार्टी आम आदमी पार्टी भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चुनाव में जोर-शोर से हिस्सा ले रही है.
पहले चरण की वोटिंग से जुड़े सभी अपडेट आप क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में देख पाएंगे.
गुजरात में पहले चरण के मतदान के तहत आने वाले क्षेत्रों में लगभग 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं.
पहले चरण की वोटिंग आज शाम 5.30 बजे खत्म होगी और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
दूसरे चरण के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी.
पहले चरण में कितना मतदान?
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 60.20% (लगभग) मतदान दर्ज किया गया: भारत निर्वाचन आयोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 56.88% मतदान हुआ.
पहले चरण का मतदान खत्म
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 लाइव अपडेटः पहले चरण का मतदान खत्म, मतदान केंद्र के अंदर पहुंचे लोग डाल सकेंगे वोट