ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात निगम चुनाव: BJP ही BJP, कांग्रेस पस्त, AAP-AIMIM की एंट्री

एक बार फिर बीजेपी ने अपने गढ़ गुजरात में क्लीन स्वीप कर दिया है और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के 6 नगर निगम चुनावों के 23 फरवरी को नतीजे आ रहे हैं. टीवी9 गुजराती न्यूज चैनल के मुताबिक 6 कॉर्पोरेशंस की 576 सीटों में से ज्यादातर पर परिणाम आ चुके हैं. एक बार फिर बीजेपी ने अपने गढ़ गुजरात में क्लीन स्वीप कर दिया है और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. कुल 576 सीटों में से करीब 547 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं और बीजेपी ने 450 सीटों पर जीत दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात कॉर्पोरेशंस चुनाव में बीजेपी का क्लीन स्वीप

  • कुल सीटें- 576
  • बीजेपी- 450
  • कांग्रेस- 58
  • AIMIM- 04
  • AAP- 27
  • अन्य- 08
कांग्रेस- 58, AIMIM- 4, आप-27 सीटें जीतने में कामयाब रही हैं. सूरत में आम आदमी पार्टी ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है और 27 सीटें जीत ली हैं. वहीं बीजेपी के गढ़ अहमदाबाद में AIMIM 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी का अजेय रथ थाम पाने में कांग्रेस एक बार फिर पूरी तरह नाकाम दिख रही है.

बता दें कि 6 कॉर्पोरेशंस की 576 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. ये कॉर्पोरेशंस हैं- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर. 23 फरवरी को सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और बीजेपी ने जो बढ़त बनाई वो दिन के अंत तक कम नहीं हुई. एक बार फिर से सभी 6 नगर निगम में बीजेपी का कब्जा कायम है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव में 46.08% लोगों ने मतदान किया था. इस चुनाव में खास बात ये है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. आप ने सभी 6 कॉर्पोरेशंस के चुनाव लड़े हैं. आप ने सूरत नगर निगम में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है.

PM ने कार्यकर्ताओं और जनता को शुक्रिया कहा

गुजरात में आज की खास बेहद खास है. वो पार्टी जो राज्य में दो दशकों से ज्यादा समय से जीत दर्ज कर रही है, उसकी ऐसी अभूतपूर्व जीत खास है. समाज के हर वर्ग खासकर युवाओं का जो समर्थन बीजेपी को मिला है, वो बेहद खुशी देती है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
मैं बीजेपी गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहूंगा, जिन्होंने जन-जन तक पहुंचकर राज्य में पार्टी के दृष्टिकोण को सामने रखा. गुजरात सरकार की जन-समर्थक नीतियों ने पूरे राज्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
थैंक्यू गुजरात! राज्यभर में हुए नगरपालिका चुनावों के नतीजे साफ तौर से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के लिए अटूट भरोसा दिखाते हैं. बीजेपी पर फिर से भरोसा करने के लिए राज्य की जनता का आभारी हूं. गुजरात की सेवा करना हमेशा सम्मान की बात है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद- बीजेपी अजेय, AIMIM ने 4 सीटें निकालीं

  • कुल सीटें- 192
  • बीजेपी- 134
  • कांग्रेस- 22
  • AIMIM- 04
  • AAP- 00
  • अन्य- 01
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूरत- कांग्रेस का सफाया, AAP ने चौंकाया

  • कुल सीटें- 120
  • बीजेपी- 93
  • कांग्रेस- 00
  • AIMIM- 00
  • AAP- 27
  • अन्य- 00
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वडोदरा- बीजेपी राज कायम, कांग्रेस सिमटी

  • कुल सीटें- 76
  • बीजेपी- 69
  • कांग्रेस- 07
  • AIMIM- 00
  • AAP- 00
  • अन्य- 00
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावनगर- बीजेपी राज, कांग्रेस किनारे

  • कुल सीटें- 52
  • बीजेपी- 44
  • कांग्रेस- 08
  • AIMIM- 00
  • AAP- 00
  • अन्य- 00
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामनगर- बीजेपी राज कायम

  • कुल सीटें- 64
  • बीजेपी- 50
  • कांग्रेस- 11
  • AIMIM- 00
  • AAP- 00
  • अन्य- 03
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकोट- बीजेपी फिर सत्ता में

  • कुल सीटें- 72
  • बीजेपी- 68
  • कांग्रेस- 04
  • AIMIM- 00
  • AAP- 00
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी 6 कॉर्पोरेशंस में बीजेपी की सत्ता कायम रहेगी

एक बार फिर ये साबित हो गया है कि शहरी गुजरात सत्ताधारी बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी की सबसे प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस ही है लेकिन कांग्रेस की सीटें बीजेपी की 10% ही है. मतलब कांग्रेस मजबूत विपक्ष तक बनने की स्थिति में नहीं है.

आम आदमी पार्टी ने सूरत में दिखाया दमखम

आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें सूरत में मिलती हैं. सूरत में कुल 120 सीटें हैं जिसमें से आप ने 27 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस को यहां पर एक भी सीट नहीं मिल पाई है. आप ने पहली बार नगर निगम का चुनाव लड़ा है, उस हिसाब से ये अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है.

अहमदाबाद में AIMIM को 4 सीटें

अहमदाबाद कॉर्पोरेशंस के चुनाव में अहमदाबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 4 सीटों पर जीत मिल गई है. अहमदाबाद बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि अहमदाबाद के अलावा कहीं और AIMIM पार्टी को और कहीं सीटें नहीं मिली हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×