ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, 24 मंत्री शामिल

हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी और मनीषा वकील ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की नई कैबिनेट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. गुजरात की कैबिनेट में शपथ लेने वाले सबसे पहले मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी रहे, जिन्होंने शपथग्रहण समारोह से कुछ देर पहले ही इस्तीफा दिया था. कैबिनेट में राजेंद्र त्रिवेदी के अलावा कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल ने भी शपथ ली. 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

इनके अलावा हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी और मनीषा वकील ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री पद की शपथ ली. सभी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई है.भूपेंद्र पटेल की नई टीम की शपथ पहले बुधवार को होनी थी. लेकिन जब पता लगा कि पूरी टीम बदली जा सकती है, तब बीजेपी में विवाद हुआ. कई नाराज मंत्री-विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर भी पहुंचे. इसी कारण शपथ ग्रहण को टाल दिया गया और अब गुरुवार दोपहर 1.30 बजे का वक्त तय किया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 4.30 बजे पहली कैबिनेट की बैठक होने वाली है. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×