ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

गुजरात: CM भूपेंद्र को मिल सकती है युवा कैबिनेट, 20 से ज्यादा नेता आज लेंगे शपथ

सूत्रों का कहना है कि पार्टी नए-नवेले युवा नेताओं को नए मुख्यमंत्री के साथ काम करने का मौका देना चाहती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज गुजरात (Gujrat) के नए मुख्यमंत्री (CM) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) का मंत्रिमंडल (Cabinet) शपथ लेने जा रहा है. बताया गया है कि 20 से ज्यादा नेता आज शपथ लेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) की कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों को हटाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि पार्टी नए-नवेले युवा नेताओं को नए मुख्यमंत्री के साथ काम करने का मौका देना चाहती है.

सोमवार को भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद से ही कई मंत्री नई कैबिनेट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नाम ना बताने की शर्त पर और बिना कारण बताए एक बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह शपथग्रहण समारोह बुधवार को होने वाला था, लेकिन इसमें देरी हो गई .

वह आगे बताते हैं कि कैबिनेट में युवा नेताओं को शामिल करने की संभावना है और कैबिनेट में पाटीदार समुदाय के नेताओं का प्रभुत्व होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट गठन में देरी क्यों हुई?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट गठन में देरी की वजह यही बताई गई कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पूरी कैबिनेट को बदलना चाहते हैं. जिसे लेकर पार्टी के नाताओं में तनातनी बढ़ गई. मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता देने के लिए पुराने मंत्रियों को हटाया जाएगा, बताया गया है कि इसमें महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. कैबिनेट में जातीय समीकरण बिठाने में और साफ छवी के नेताओं को लाने में वक्त लगा है.

वहीं पर्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि जिन मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया जाएगा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाएगा.

0

बता दें कि घाटलोदिया से विधायक भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी ने पिछले शनिवार को अचानक से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सोमवार को 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पटेल को रविवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×