ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल के ट्विटर बायो से 'कांग्रेस' गायब, दल-बदल के कयासों को फिर मिली हवा

Hardik Patel ने बमुश्किल दो हफ्ते पहले ही उन्हें 'साइडलाइन' करने के लिए Congress पार्टी की आलोचना की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या गुजरात में कांग्रेस को हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के रूप में जल्द ही दाल-बदल का बड़ा झटका लगने वाला है ? यह सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. याद रहे उन्होंने बमुश्किल दो हफ्ते पहले ही उन्हें 'साइडलाइन' करने के लिए पार्टी की आलोचना की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल के नए ट्विटर बायो में लिखा है "गर्व के साथ भारतीय देशभक्त. सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता. एक बेहतर भारत के लिए प्रतिबद्ध"

इससे पहले,बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा था कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है.

आम आदमी पार्टी दे चुकी है न्योता

दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में जमीन तलाशती आम आदमी पार्टी हार्दिक पटेल को पहले ही न्योता दे चुकी है. हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस की आलोचना करने के एक दिन बाद आप के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा था कि यदि पटेल कांग्रेस से नाखुश हैं तो AAP पटेल का स्वागत करने के लिए तैयार है.

इटालिया खुद एक पाटीदार नेता हैं और पूर्व में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से जुड़े रहे हैं, जिसकी स्थापना हार्दिक ने कोटा आंदोलन की अगुवाई करने के लिए की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×