ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक की एक और कथित CD, रूपाणी ने कहा निजी रिश्तों पर चर्चा गलत

हार्दिक की पहली कथित वीडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में हार्दिक पटेल पर दूसरा कथित सीडी 'बम' फटा है. नई वीडियो क्लिप में हार्दिक की तरह दिखने वाला एक शख्स दो पुरुष और एक महिला के साथ बिस्तर पर बैठे दिख रहे हैं. हार्दिक की पहली कथित वीडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर मुंडवाए दिख रहा है शख्स

वीडियो में एक सिर मुंडवाए हुआ शख्स बिस्तर पर बैठा है और उसके हाथ में एक गिलास है. हार्दिक पटेल ने आरक्षण आंदोलन के दौरान पाटीदार आंदोलनकारियों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में इस साल मई में अपने समर्थकों के साथ सिर मुंडवाया था.

इस ताजा वीडियो क्लिप की रिकॉर्डिग की तारीख 22 मई लिखी है. हार्दिक ने दूसरे वीडियो पर अबतक कुछ नहीं कहा है . द क्विंट वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

हालांकि सोमवार को उन्होंने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया था.

हार्दिक ने पहले ही संदेह जताया था

लगातार दो वीडियो क्लिप के बाद गुजरात में राजनीति और गरमा गई है. खास बात ये है कि हार्दिक ने शक जताया था कि बीजेपी चुनावी लाभ लेने के लिए उनकी कोई फर्जी सीडी जारी कर सकती है.

बदनाम करने में करोड़ों खर्च किए जाते हैं: हार्दिक

हार्दिक पटेल ने पहली सीडी आने के बाद आरोप लगाया था कि बीजेपी ऐसा करती आई है. हार्दिक ने इसे गुजरात की महिलाओं का अपमान बताया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा -

अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है. मुझे बदनाम कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.

एक और ट्वीट में हार्दिक ने लिखा:

जिसको जो करना है कर ले, पीछे हटने वाला नहीं हूं. जमकर लड़ने वाला हूं. 23 साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा हैं. मुझे बदनाम करने में करोड़ों खर्च हो रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री रूपाणी ने सीडी पर क्या कहा?

द क्विंट से खास बातचीत में गुजरात के सीएम रूपाणी ने हार्दिक मामले में कहा है कि बात मुद्दों पर होनी चाहिए, निजी जिंदगी पर नहीं, पर क्या करें राजनीति का स्तर गिर गया है.

पाटीदारों में लोकप्रिय हैं हार्दिक पटेल

गुजरात चुनावों में हार्दिक वैसे तो किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ है. गुजरात के 18 फीसदी आबादी वाले पाटीदार-पटेल समुदाय से आने वाले हार्दिक खुद को राष्ट्रीय राजनीति में 'बीजेपी विरोधी' के तौर पर साबित कर चुके हैं. ऐसे में इस चुनाव में वो एक बड़े फैक्टर के तौर पर उभर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×