ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

हरियाणा: सरपंचों और सरकार की बैठक टली, शाम तक हो सकती है बातचीत

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- उन लोगों ने 15- 16 डिमांड रखे हैं, जिन पर चर्चा चल रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. इससे पहले गुरुवार शाम को हरियाणा में सरपंचों और सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा रही थी, हालांकि सीएम ने कहा था कि ज्यादातर मांगों पर सहमति बन गई है, लेकिन सरपंचों का कहना है कि उनकी सहमति नहीं बनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि सुबह 11:00 बजे हरियाणा निवास में बैठक होनी थी, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से बैठक डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर ओपी नरवाल भी बैठक के लिए पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री हरियाणा का करनाल कार्यक्रम होने के चलते मीटिंग का समय दोबारा से तय किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि शाम को दोबारा से तीसरे दौर की बैठक मुख्यमंत्री के साथ होगी.

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर समैण ने कहा मुख्यमंत्री के साथ बैठक का समय दोबारा तय होगा. मांगों को लेकर बोलते हुए कहा कि अभी वह इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते बैठक के बाद किन किन मांगों पर सहमति हुई उसकी जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वापस लौट गया है, करीब 4:00 बजे दोबारा से बैठक हो सकती है.

इससे पहले गुरुवार की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था-

उन लोगों ने 15- 16 डिमांड रखे हैं, जिन पर चर्चा चल रही है. हमने सभी मांगों पर विस्तार पर चर्चा की है, कई मांगों पर सहमति बन गई है, कुछ बातों पर चर्चा बाकी है जिस पर अगली बैठक में बात करेगें

वहीं दो दौर की बैठक के बाद हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैण ने कहा कि हमारी कोई सहमति नही बनी हम शुक्रवार 12 तक का समय दे रहे हैं, बैठक अगर उनकी मांगों पर सहमति नहीं बन पाती है तो और भी रणनीति तैयार की जाएगी.

0

Haryana) में ई-टेंडरिंग को लेकर मचा बवाल कई दिनों से चल रहा है, सरपंच ई-टेंडरिंग (e-tendering protest) को रद्द करने की मांग को लेकर 1 मार्च को CM आवास घेराव के लिए जा रहे सरपंचों पर पंचकूला में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें 100 से अधिक सरपंच घायल हो गए थे.

(इनपुट परवेज खान)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×