ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal Pradesh:मंत्रियों को विभागों का बंटवारा,विक्रमादित्य सिंह को क्या मिला?

Himachal Cabinet Expansion: CM सुक्खू के पास फाइनेंस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, होम मिनिस्ट्री विभाग है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले काफी दिनों से चल रही लंबी जद्दोजहद के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कैबिनेट का गठन हो चुका है. राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा चुका है. राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम को कैबिनेट मंत्रालय के मंत्रियों के पदों से संबंधित अधिसूचना जारी की. सराकर द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास फाइनेंस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, होम मिनिस्ट्री प्लानिंग और बाकी सभी वे विभाग हैं, जो मंत्रियों को बांटे जाने के बाद बचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिचामल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग और भाषा कला और संस्कृति विभाग दिया गया है.

हिमाचल कांग्रेस के सबसे सीनियर नेता डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें फैमिली वेलफेयर, सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट लेबर एंड एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट भी दिया गया है.

Himachal Cabinet Expansion: CM सुक्खू के पास फाइनेंस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, होम मिनिस्ट्री विभाग है.

नोटिफिकेशन की कॉपी

  • चौधरी चंद्र कुमार को कृषि मंत्री बनाया गया है. कृषि के साथ उन्हें एनिमल हसबेंडरी विभाग भी दिया गया है.

  • हर्षवर्धन चौहान को सुक्खू सरकार में उद्योग विभाग, आयुष विभाग और पार्लियामेंट्री अफेयर्स विभाग देते हुए उद्योग मंत्री बनाया है.

  • किन्नौर सीट से विधायक जगत सिंह नेगी को रेवेन्यू हॉर्टिकल्चर और ट्राईबल डेवलपमेंट विभाग दिया गया है.

  • जुब्बल कोटखाई से युवा विधायक रोहित ठाकुर को शिक्षा मंत्री बनाया है. उन्हें उच्च शिक्षा, एलिमेंट्री एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा और वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का मंत्रालय सौंपा गया है.

0
Himachal Cabinet Expansion: CM सुक्खू के पास फाइनेंस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, होम मिनिस्ट्री विभाग है.
  • अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग दिया गया है.

  • शिमला ग्रामीण से दूसरी बार विधायक बने विक्रमादित्य सिंह को सुक्खू सरकार ने पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें युवा सेवाएं और खेल मंत्रालय भी दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×