ADVERTISEMENTREMOVE AD

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- BJP ने गरीबों के खिलाफ छेड़ा युद्ध, अब नैतिकता का ढोंग भी नहीं

ओवैसी ने यह भी मांग की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में घरों को नष्ट कर गरीब लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है।

हैदराबाद के सांसद नई दिल्ली में दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में कथित अवैध अतिक्रमण को गिराए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अब इस पर रोक लगा दी है।

ओवैसी ने ट्वीट किया, बीजेपी ने सबसे गरीब तबके के लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देने के लिए अतिक्रमण के नाम पर वह यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में घरों को नष्ट करने जा रही है। कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका तक नहीं दिया।

ओवैसी ने यह भी मांग की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस विध्वंस अभियान का हिस्सा है।

ओवैसी ने लिखा, क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया था? उनका बार-बार बचना पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है यहां काम नहीं करेगा। निराशाजनक स्थिति में अब वैधता या नैतिकता का ढोंग भी नहीं है।

सांसद ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम से डीसीपी, उत्तर पश्चिम को एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें पीडब्ल्यूडी, स्थानीय निकाय, पुलिस, निर्माण/रखरखाव विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और उत्तर डीएमसी प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा विशेष संयुक्त अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें