ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बनाने के लिए नंबर नहीं है, तो CM पद क्यों मांग रही BJP: राउत

बीजेपी के सरकार बनाने में असमर्थता जाहिर करने के बाद संजय राउत का कटाक्ष

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार के बाद शिवसेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया आ गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसैनिक ही होगा.

राउत ने कहा है कि अगर बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए संख्या ही नहीं है तो वे मुख्यमंत्री पद की मांग क्यों कर रहे थे.

बता दें, मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के पास 105 विधायक हैं, वहीं शिवसेना के पास 56 विधायक हैं. दोनों ने राज्य में मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने बीजेपी पर किया कटाक्ष

शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के सरकार बनाने में असमर्थता जाहिर करने के बाद उस पर जोरदार कटाक्ष किया है. राउत ने कहा है-

अगर बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी, तो उनका मुख्यमंत्री कैसे होगा? उनको अपना मुख्यमंत्री बनाना है. वो बार-बार कहते हैं कि हमारा मुख्यमंत्री होगा. हमारी सरकार बनेगी. बीजेपी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बनेगा. अगर वो पीछे हट गए तो सरकार कौन बनाएगा? उनका मुख्यमंत्री कैसे बनेगा?

महाराष्ट्र में शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री

संजय राउत ने कहा, ‘रविवार दोपहर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बात स्पष्ट कही है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. मैं कहता हूं कि अगर उद्धव जी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो उसका मतलब है कि हम किसी भी कीमत पर राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाएंगे.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×