ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी-कश्यप के घर IT रेड पर विपक्षी नेता- ‘ये कोई नई बात नहीं’

कांग्रेस, NCP और RJD जैसी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार की एजेंसी की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर चल रही इनकम टैक्स रेड पर कई सारे विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं. विपक्षी पार्टियों के नेता आरोप लगा रहे हैं कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ऐसा केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहे हैं और चूंकि कश्यप और तापसी का मत सरकार की नीतियों के खिलाफ रहता था, इसी वजह से ये कार्रवाई कराई जा रही है. कांग्रेस, NCP और RJD जैसी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार की एजेंसी की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरेक्टर कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर हुई आईटी रेड पर बोलते हुए NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि 'पिछले कई दिनों से अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोल रह थे उन्हें दबाने के लिए सरकार ने ये कार्रवाई की है.'

ताजा इनकम टैक्स रेड पर बोलते हुए कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि ये स्वतंत्र मामला नहीं है और ये रोज का हो गया है.

ये देश के लिए कोई नई बात नहीं है. आजकल रोज का यह मामला हो गया है कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी भूमिका रखता है उसपर दबाव बनाने का यह माध्यम हो गया है.
अशोक चव्हाण, कांग्रेस नेता
0

RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी तापसी और अनुराग के घर हो रही इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है. तेजस्वी ने लिखा-

उन्होंने पहले इकनम टैक्स, सीबीआई, ईडी को अपना नौकर बनाया और मुखर राजनीतिक आवाजों के चरित्र का हरण किया. अब ये नाजी सरकार सोशल एक्टिविस्ट, पत्रकारों और कलाकारों को डरा रही है.
तेजस्वी यादव, RJD नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी और अनुराग सरकार के खिलाफ मुखर

बता दें कि अनुराग कश्यप, बहल और तापसी पन्नू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे मुखर रहे हैं और वो 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चिंता जता चुके हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तापसी और अनुराग के साथ फिल्म मेकर विकास बहल के प्रॉपटी पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है. ये रेड मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हो रही है, ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी हुई बताई जा रही है. विभाग की कई टीमें फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और बाहर के 22 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें