ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर एकजुट हुई पार्टियां,फारूक बोले-नहीं मिटने देंगे पहचान

कश्मीर में केंद्र की पहल के बाद सभी कश्मीरी पार्टियों के नेताओं ने की बैठक, फारूक ने कहा- भारत-पाक तनाव न बढ़ाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला के घर पर 4 अगस्त शाम को सर्वदलीय बैठक हुई. सर्वदलीय बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य की सभी पार्टियां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की अलग पहचान, स्वायत्तता और स्पेशल स्टेटस बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए सभी पार्टियां मिल कर काम करेंगी.

बैठक में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत राज्य की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर मामले पर दिन भर क्या-क्या हुआ, बड़ी बातें

  1. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर के लिए ये सबसे बुरा वक्त चल रहा है. इससे पहले कभी अमरनाथ यात्रा नहीं रोकी गई. हम लोगों से शांति और अमन की अपील करते हैं. हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरकार ऐसा कोई कदम न उठाए, जिससे तनाव बढ़े.
  2. गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो चीफ, रॉ प्रमुख और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
  3. कश्मीर घाटी में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी कश्मीर घाटी छोड़ने को कहा गया है. जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटॉर और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों को कश्मीर छोड़ने को कहा है.
  4. लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के मुखिया शरद यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A के खिलाफ चाल चल रही है. यह देश की एकता के लिए ठीक नहीं है.
  5. कलहाना सोसायटी के महासचिव सतीश महलदार ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मौजूदा तनाव के मद्देनजर घाटी में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाना जरूरी है कि उनके साथ कोई अनहोनी नहीं होगी.
  6. पाकिस्तानी सेना को सफेद झंडा लेकर आने और भारतीय सीमा में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शव उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रस्ताव दिया. ये सैनिक कश्मीर में घुसपैठ करने के दौरान मारे गए थे.
  7. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर बैंक में पिछले दरवाजे से की गई नियुक्तियों में उनकी भूमिका साफ करने को कहा है. मुफ्ती को उनके कुछ मंत्रियों के संदर्भ में उनकी भूमिका बताने को कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×