राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर लगातार अटकलें चल रही हैं. पार्टी नया अध्यक्ष कब तक चुन लेगी, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी को पद छोड़ने से पहले नए अध्यक्ष को लेकर कोई व्यवस्था बनानी चाहिए थी.
द्विवेदी ने ये सवाल भी किया कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी के भीतर जो ‘बैठकें’ चल रही हैं, उनके लिए किसने अधिकृत किया है?
राहुल के इस्तीफे पर बोले कर्ण सिंह, जल्द हो CWC बैठक
द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को इस्तीफा देने से पहले अगले अध्यक्ष के चयन को लेकर कोई व्यवस्था बनानी चाहिए थी. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने 8 जुलाई को कहा था कि जल्द से जल्द कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर फैसले किए जाएं और हो सके तो ये बैठक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में बुलाई जाए.
25 मई को राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश करने के बाद पार्टी में जो असमंजस की स्थिति पैदा हुई, उससे मैं परेशान हूं. मेरा आग्रह है कि बिना देर किए कार्य समिति की बैठक बुलाई जाए और जरूरी फैसला लिया जाए. हो सके तो यह बैठक मनमोहन सिंह की अगुवाई में हो.कर्ण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अस्थायी अध्यक्ष के चयन का भी निर्णय लिया जाना चाहिए.
बता दें कि गांधी ने पिछले दिनों अपने इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की और नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया. इसके बाद से अब तक सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)