ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

JDU प्रवक्ता अजय आलोक का इस्तीफा, अमित शाह को दी थी नसीहत

अजय आलोक ने कहा था, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बना रही हैं मिनी पाकिस्‍तान”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने इस्तीफा दे दिया है. अजय आलोक ने अपने इस्‍तीफे की कॉपी ट्विटर पर पोस्‍ट की है. उन्होंने कहा है कि उनकी विचारधारा पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खा रही है, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

आलोक का यह इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पर बंगाल हिंसा को लेकर ट्वीट करने के बाद आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमित शाह पर निशाना साधने के चलते ही अजय आलोक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा?

अजय आलोक ने कहा था, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बना रही हैं मिनी पाकिस्‍तान”
अजय आलोक ने मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो उनके लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बुधवार को अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारत में आने को लेकर सवाल खड़े किए थे. अजय आलोक ने आरोप लगाया था कि सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी 5000 रुपये लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में घुसने दे रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था:

‘’आयकर अधिकारियों की सेवा समाप्त कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संकल्पित होने का संदेश दिया है नरेंद्र मोदी जी ने, लेकिन अब जरूरत है BSF के अधिकारी जो बांग्लादेश और बर्मा में पिछले 10-15 वर्षों में तैनात थे, उनकी सम्पत्ति की जांच हो. ऐसे ही बांग्‍लादेशी और रोहिंग्या नहीं आ गए यहां !!’’

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि बंगाल के हालत के लिए सिर्फ ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा:

‘’पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केवल कोसने से काम नहीं चलेगा. अपने तन्त्र को कसने की जरूरत हैं, खासकर तब जब अमित शाह जी हमारे गृह मंत्री हैं. अवैध इमिग्रेशन पे रोक अति आवश्यक हैं. अब नहीं होगा तो कब होगा?’’
0

'ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बना रहीं है मिनी पाकिस्‍तान'

इससे पहले अजय आलोक ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्‍य में 'मिनी पाकिस्‍तान' बना रही हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए आलोक ने आरोप लगाया कि बिहारियों को बंगाल से बाहर निकाला जा रहा है. उन्‍होंने कहा, ‘‘हमारे लोगों को उनके राज्य से भागने के लिए मजबूर करने वाले लोग बंगाली नहीं हैं. वे रोहिंग्या हैं.’’

साथ ही अजय अलोक ने नीतीश कुमार को ममता बनर्जी की तरफ से दिए धन्यवाद पर भी हमला बोला था. अजय अलोक ने कहा:

‘’ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य से बाहर एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए धन्यवाद दिया है, लेकिन इससे उनकी गलतियां कम नहीं हो जातीं. जेडीयू अपने रुख पर कायम है.’’

फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि अजय अलोक ने जेडीयू से भी इस्तीफा दिया है या नहीं. इसके अलावा ये भी सवाल है कि अजय अलोक के इस्तीफे के पीछे क्या अमित शाह पर दिया गया बयान है या फिर बंगाल के 'मिनी पाकिस्तान' बनने वाला बयान.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×